(सैफ राजा सोनभद्र संवाददाता)
आज दिनांक 15 6 2025 दिन इतवार को समय 8:00 बजे एम पर अंजुमन कमेटी के सदर जनाब कलामुद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में मोहर्रम अखाड़ा कमेटी का चुनाव नए सिरे से किया गया
इसीलिए आज के दिन खुली बैठक रखी गई जो निम्न सरते हैं
1, यह चुनाव अखाड़ा कमेटी का 1वर्ष के लिए होगा
2, यह चुनाव मोहर्रम का त्योहार सौहार्द पूर्वक बनाने के लिए कानून सरकार का गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा
3, कमेटी के जितने पदाधिकारी होंगे सारे लोग मोहर्रम त्योहार को सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे आपस में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक दिखाएंगे
अखाड़ा कमेटी के सदर जनाब रुस्तम अली को बनाया गया
जिसमें सेक्रेटरी सिकंदर हाफिज रिजवी को बनाया गया
एवं खजांची यूनिस आलम जी को बनाया गया
प्रबंधक शहंशा आलम जी, नफीस राजा, सैफ राजा जी को बनया गया
ऑडिटर शमीम अंसारी, अबू तालिब, इरशाद अली उर्फ छोटू, जी को बनाया गया अंजुमन कमेटी के सदर जनाब कलामुद्दीन सिद्दीकी सभी पदाधिकारी मोहर्रम का त्यौहार सारे लोग मिलजुल कर सुचारू रूप से संपन्न करेंगे और सौहार्द पूर्वक कायम रखेंगे