सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गौशाला के भामाशाह परिवार के भामाशाह के घर पुत्र रत्न का जन्म होने पर गोशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने ढेर सारी बधाइयां दी कमेटी के सदस्य ने बताया कि भामाशाह परिवार ने पुत्र रत्न की प्राप्ति के उपलक्ष में गौशाला के संपूर्ण गौ माता को पावन गुड़ का पावन भोग लगाकर मीठा मुंह करा कर खुशियां मनाई है। कमेटी ने बताया की यह परिवार गौशाला से समर्पित भाव से जुड़े हैं शुरू से लेकर आज तक अनवरत को सेवा जारी है। शनिवार को गुप्त रूप से गौ सेवा कर खुशियां मनाई है। गौशाला कमेटी ने शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त किया।



















Leave a Reply