सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
सर्पदंश से एक 25 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत
बिजपुर-सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के चेतवां (पौतिपाथर) गांव निवासी जिसकी मायका बाबूगंज मुहल्ला दुद्धी में है। विवाहिता की शनिवार को सर्पदंश से हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार चेतवां गांव निवासी इश्मिता (25) पत्नी लालबाबू जाति चमार शनिवार को करीब तीन बजे अपने घर में साफ सफाई कर रही थी।
तभी बक्से के नीचे छिपकर बैठे किसी विषैले सर्प ने पैर के अंगुठे में डस लिया। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे विवाहिता को रिहंद चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
लेकिन परिजन वहां से बभनी अस्पताल और फिर सीएचसी म्योरपुर ले गए लेकिन वहाँ भी चिकित्सकों ने मृत लाया घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक विवाहिता की सांप काटने के दस मिनट के अंदर ही मौत हो गई थी। वहीं मृतका के मायका पक्ष वाले जान बचाने की आशा में झाड़-फूंक के लिए शव को लेकर अन्यत्र चले गये कि विवाहिता का जान बचे सके।

















Leave a Reply