Advertisement

15 जून 2025 रविवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-15.06.2025🕉️

✴️दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
______आज विशेष________

शुक्र नीति- पत्नी पुस्तक और धन दूसरों के भरोसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए-जानिए क्यों?
_________________________________
_____दैनिक पंचांग विवरण____

__________________________________
आज दिनांक……………….15.06.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्………………… 2082
शक संवत्…………………..1947
संवत्सर…………………..श्री सिद्धार्थी
अयन………………………उत्तर
गोल……………………….उत्तर
ऋतु………………………ग्रीष्म
मास………………………आषाढ़
पक्ष………………………..कृष्ण
तिथि……. चतुर्थी. अपरा. 3.52 तक / पंचमी
वार…………………….. रविवार
नक्षत्र…….श्रवण. रात्रि. 1.00* तक / धनिष्ठा
चंद्रराशि…………….. मकर. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग………. ऐंद्र. अपरा. 12.18 तक / वैधृति
करण…………….. बालव. अपरा. 3.52 तक
करण…….कौलव. रात्रि.3.44* तक / तैत्तिल
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूरर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची

________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.42.04 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.22.03 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.39.58
रात्रिमान…………………….10.20.08
चंद्रास्त………………… 9.03.15 AM पर
चंद्रोदय………………… 10.50.34 PM पर
राहुकाल….सायं. 5.40 से 7.23 तक(अशुभ)
यमघंट.. अपरा. 12.32 से 2.15 तक(अशुभ)
गुलिक…………. अपरा. 3.57 से 5.40 तक
अभिजित…… मध्या.12.05 से 12.59(शुभ)
पंचक…………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त………………… आज नहीं है।
दिशाशूल……………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. घी का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।

_________________________________
✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……… वृषभ 29°29′ मृगशीर्षा 2 वो
सूर्य ………..वृषभ 29°58′ मृगशीर्षा 2 वो
चन्द्र …………मकर 12°53′ श्रवण 1 खी
बुध …………..मिथुन 17°25′ आद्रा 4 छ
शुक्र …………..मेष 14°45′ भरणी 1 ली
मंगल ……………..सिंह 4°30′ मघा 2 मी
बृहस्पति ^ …….मिथुन 6°57′ आद्रा 1 कु
शनि ………..मीन 7°9′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * ….. कुम्भ 28°37′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * …सिंह 28°37′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ ……………. 05:42 – 05:44
मिथुन ……………..05:44 – 07:58
कर्क ……………….07:58 – 10:16
सिंह ……………….10:16 – 12:30
कन्या ………………12:30 – 14:43
तुला ……………….14:43 – 16:59
वृश्चिक …………….16:59 – 19:16
धनु …………………19:16 – 21:21
मकर ………………21:21 – 23:06
कुम्भ ……………..23:06 – 24:37*
मीन ……………. 24:37* – 26:05*
मेष ………………26:05* – 27:43*
वृषभ………….. 27:43* – 29:41*
मिथुन ……………29:41* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………….प्रातः 7.25 से 9.07 तक
लाभ……………प्रातः 9.07 से 10.50 तक
अमृत…………पूर्वा. 10.50 से 12.32 तक
शुभ…………….अपरा. 2.16 से 3.57 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ……….सायं-रात्रि. 7.22 से 8.40 तक
अमृत………….. रात्रि. 8.40 से 9.57 तक
चंचल………….रात्रि. 9.57 से 11.15 तक
लाभ.. रात्रि. 1.50 AM से 3.07 AM तक
शुभ….रात्रि. 4.25 AM से 5.42 AM तक
_________________________________

_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30
_________________________________

_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

06.33 AM तक—श्रवण—–1—–खी
12.43 PM तक—श्रवण—–2——खू
06.52 PM तक—श्रवण—–3——खे
01.00 AM तक—श्रवण—–4——खो
उपरांत रात्रि तक–धनिष्ठा —–1——-गा

____राशि मकर – पाया ताम्र__
________________________________
______आज का दिन______

_______________________________
व्रत विशेष……………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………….. नहीं है।
पर्व विशेष……………………. नहीं है।
दिन विशेष…………. पितृ दिवस (फादर्स डे)
दिन विशेष……………….. विश्व पवन दिवस
पंचक……………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोलीय………. मिथुनेsर्क. प्रातः 6.44 पर
सर्वा.सि.योग……………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………… आज नहीं है।

_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी

________________________________
आज दिनांक………. …. 16.06.2025
तिथि………… आषाढ़ कृष्णा पंचमी सोमवार
व्रत विशेष……………….. .नहीं है।
अन्य व्रत…………………. नहीं है।
पर्व विशेष…………………नहीं है।
दिन विशेष…. . गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस
पंचक…………… अपरा. 1.10 पर प्रारंभ
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय….. पुनर्वसौ बुध. अपरा. 5.02 पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……. रात्रि. 1.14 से रात्रि पर्यंत
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥

________________________________
शुक्र नीति: पत्नी पुस्तक और धन दूसरों के भरोसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए-जानिए क्यों?

दैत्य गुरु शुक्राचार्य की नीतियां आज के समय में भी प्रासंगिक है। शुक्राचार्य ने अपनी 1 नीति में बताया है कि किन 3 को दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो ये 3 नष्ट या भ्रष्ट हो जाती हैं।

श्लोक

पराधीनं नैव कुय्यार्त तरुणीधनपुस्तकम्।
कृतं चेल्लभ्यते दैवाद भ्रष्टं नष्टं विमिर्दितम्।।

अर्थात- पत्नी, पैसा और पुस्तक को दूसरों के हवाले नहीं करना चाहिए। नहीं तो ये सभी नष्ट और भ्रष्ट हो सकते हैं।

1. पत्नी को किसी के भरोसे न छोड़ें

शुक्राचार्य के अनुसार, भूलकर भी अपने पत्नी को किसी दूसरे पुरुष के आश्रित नहीं छोड़ना चाहिए। परपुरुष ऐसी स्थिति का फायदा उठा सकता है और पत्नी को बहला-फुसला कर या डर दिखाकर पथभ्रष्ट कर सकता है।

2. अपना धन किसी को न दें

पैसों के मामले में किसी भी दूसरे व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए। धन के मामले में लोगों की नीयत बदलते देर नहीं लगती है इसलिए अपने हर लेन-देन का लेखा-जोखा अपने पास रखना चाहिए। दूसरे के सहारे धन छोड़ने पर नुकसान आपका ही होता है।

3.अपनी पुस्तकें किसी को न दें

शुक्राचार्य के मुताबिक पुस्तक ज्ञान का स्रोत है और इसे दूसरों के हाथ में नहीं देना चाहिए। आप अपनी पुस्तक का जितना अच्छे से ख्याल रखेंगे, उतना कोई दूसरा व्यक्ति नहीं रख सकता है। कई मामलों में आपको अपनी पुस्तक वापस नहीं मिलेगी और अगर मिल भी जाती है तो उसकी स्थिति पहले जैसी ठीक नहीं होगी। दूसरों को पुस्तक देने से उसकी क्षति की संभावना बनी रहती है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की सख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आप मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे सही इलाज है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज आप स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को गायब कर सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आप प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ी कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। जिन्दगी आपके अनुसार तभी चल सकती है जब आप सही विचार और सही लोगों की संगति में रहें।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी उम्दा रेस्तराँ में जाना संभव है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आपकी शारीरिक बीमारी के सही होने की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपके लिए यह ख़ूबसूरत दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ एक डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर संभव हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। कहीं से उधार वापस मिल सकता है जिससे आपकी कुछ आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आप खूब मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आप ऊर्जा से भरपूर होंगे- आप जो कार्य करेंगे उसे आप उससे आधे समय में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। संभव है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। किसी बिन बुलाए अतिथि के साथ आज आपका दिन बीत सकता है। उनकी बातें आपको पसंद आएंगी।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। आज के दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। अगर कोई छोटा व्यक्ति भी आपको सलाह दे तो उसे सुनें क्योंकि कई बार छोटे लोगों से आपको जीवन को जीने की बड़ी सीख मिल जाती है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)आज कुछ लोग सोच

सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। दोस्तों का साथ राहत देगा। आपका प्रेम संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।

___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
__________________

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!