जन संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुलाना तहसील की समस्याओं को लेकर धरना
सुनील वर्मा ब्यूरो चीफ अकोदिया मध्य प्रदेश
जन संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुलाना तहसील की समस्याओं को लेकर एक धरना दिया गया धरना के पश्चात रैली के रूप में सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहां पर नारेबाजी कि गईं उसके पश्चात एसडीएम सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा
धरना स्थल पर जन संघर्ष समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओं के अलावा गोलना क्षेत्र की आम जनता भी बड़ी तादाद में इकट्ठा हुई थी धरना 11:00 बजे से शुरू हुआ जो की 3:00 बजे तक चला जिसमें वक्ताओं के अलावा आम जन ने भी सभा को संबोधित किया वक्ताओं एवं आम जन ने तहसील गोलना में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताया गुलाना तहसील के पटवारीयों, कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में खुलकर बोला
धरना स्थल से सभी लोग बाइक रैली के रूप में एस डी एम कार्यालय पहुंचे वहां पर सभी ने ज्ञापन सोपा ज्ञापन एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने लिया ज्ञापन का वाचन राजा भैया ने किया धरना के मुख्य बिंदुओं में तहसील कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी गण मुख्यालय पर नहीं रहते हैं तथा समय पर अपने कार्यालय स्थल एवं क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहते हैं इन्हें पाबंद किया जावे
क्षेत्र के किसानों, ग्रामीण एवं जनता के कार्य समय पर नहीं होते हैं समय पर नहीं किए जाते हैं समय पर किया जावे प्रधानमंत्री भू अधिकार स्वामित्व योजना में भूमि के पट्टे पात्रों को नहीं दिए गए अपात्रों को रिश्वत लेकर पट्टे दिए गए जिसकी जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावे तथा पात्रों को पट्टे दिए जावे
कर्मचारियों द्वारा आम जन से दुर्व्यवहार किया जाता है व्यवहार सुधारने का निर्देश देवें
कर्मचारियों द्वारा समय पर सीमांकन नहीं किया जा रहा बिना उचित कारण के निरस्त कर दिए जाते हैं एवं निष्पक्ष रूप से विधि सम्मत सीमांकन नहीं किए जाते हैं यह व्यवस्था सुधरवाई जाए किसानों के बटाकन समय पर नहीं किया जा रहे हैं समय पर करवाए जाएं किसानों, ग्रामीण, आम जनता के आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही नहीं हो रही है किसानों,
ग्रामीणों, आम जनता के आवेदनों पर कोई कार्यवाहीया नहीं हो रही है जनता के समस्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही की जावे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर शिकायतकर्ता के साथ द्वेषता से कार्य करते हैं समाधान में उचित निराकरण नहीं किया जाता है तथा शिकायतकर्ता के बिना संतुष्ट हुए सीएम हेल्पलाइन बंद करवा दी जाती है तत्काल सुधार किया जावे लोक सेवा केंद्र गोलाना द्वारा रिश्वत लेकर नियम विरुद्ध रूप से पहले समय सीमा से पूर्व काम कर दिए जाते हैं तथा जो रिश्वत नहीं देता है उन्हें समय सीमा का हवाला दिया जाता है जनता के सलंग्न आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही की जावे