पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-
निरीक्षण के दौरान पुलिस बैरक, मेस व बाथरुम इत्यादि की साफ-सफाई हेतु दिए गए निर्देश-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 13.06.2025 को श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई । निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू0पी0-112 व थानों से आये वाहनों की गहनता से चेकिंग की गयी तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी चेकिंग की गयी । निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरटीसी मेस, पुलिस बैरक, शौचालय, कम्युटर कक्ष, आरटीसी स्कूल इत्यादि का जायजा लिया गया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ले जिससे की ट्रेनिंग के लिए आने वाले रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग को सकुशल सम्पादित कराया जा सके। मेस, पुलिस बैरक व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिए।