अमिला धाम के घाटी में टेंपू पलटने से एक की मौत, दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
मौके पर पहुंचे चकरिया चौकी प्रभारी ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया
सोनभद्र रिपोर्ट – नंदू शर्मा
सोनभद्र कोन ब्लॉक में स्थित अमिला देवी धाम में दर्शन करने आए रोहतास बिहार के मादा गांव निवासी लगभग एक दर्जन लोग टेंपू से अमिला देवी धाम दर्शन करके लौट रहे थे कल लगभग दोपहर के तीन बजे के आस पास श्रद्धालुओं से भरा टेंपू अनियंत्रित होकर अमिला धाम घाटी में पलट गई जिसमे प्रमोद राजवंशी उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। और अन्य घायल हो गए।
जिसकी सूचना मिलते ही चकरिया पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया जिससे की उनका समुचित इलाज हो सके।
घटना की सूचना श्रद्धालुओं के परिजनों को दे दी गई है। देवी धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के टेंपू पलटने से एक व्यक्ति की मौत और अन्य के घायल होने से औरते चीख पुकार बिलाप करने लगी राहगीरों की मदद से सभी को टेंपू से बाहर निकाला गया मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी चकरिया के प्रभारी ने सभी को अस्पताल पहुंचवाया।