एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
ब्राउन शुगर व कार सहित दो तस्कर गिरफ्तार – कुल ₹6.5 लाख का मशरूका बरामद
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दिनांक 12 जून 2025 की रात्रि 4:00 बजे से 6:00 बजे के बीच, विट्ठल नगर गौशाला के पास विदिशा क्षेत्र में दबिश देकर ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना कोतवाली, विदिशा को फरियादी द्वारा सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके उपरांत थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 470/25 दर्ज किया गया है, जो धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।
सौरव राजपूत, पिता लखन सिंह राजपूत, निवासी राजपूत कॉलोनी, विदिशा
श्रेयांश ओझा, पुत्र अशोक ओझा, निवासी बालाजी पैराडाइज, विदिशा
बरामद मशरूका:
ब्राउन शुगर पन्नी सहित कुल वजन: 4.5 ग्राम, अनुमानित कीमत: ₹50,000/-
सफेद रंग की कार (MP40 ZC 6193), अनुमानित कीमत: ₹6,00,000/-
कुल बरामद मशरूका: ₹6,50,000/-
यह कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध रूप से की गई, जिसमें निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही:
निरीक्षक आनंद राज
उपनिरीक्षक दीपक राठौड़
प्रधान आरक्षक धर्मेश
आरक्षक होम सिंह, भूपेंद्र कुर्मी, अरविंद पाठक, दीपक गोयल, गोलु रघुवंशी, आरक्षक स्वतंत्र जाट और सैनिक गेंदालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जनहित में अपील:
विदिशा पुलिस आमजन से अपील करती है कि मादक पदार्थों की बिक्री, संग्रहण या तस्करी संबंधी कोई भी सूचना पुलिस को तुरंत दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।