मुख्यमंत्री डॉ यादव 13 जून को बरेली में 129 करोड़ रू से अधिक राशि विकास कार्यो की देंगे सौगात
संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा
रायसेन /CM Madhya Pradesh डॉ मोहन यादव 13 जून 2025 को बरेली में आयोजित लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 129 करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। दोपहर लगभग 03.30 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा 78.57 करोड़ रू लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा और 50.44 करोड़ रू लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव इन निर्माण कार्यो का करेंगे शिलान्यास
बरेली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 78 करोड़ 57 लाख रू से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा 19.75 करोड़ रू लागत से स्वीकृत बरेली चैनपुर गगनवाडा मु.जि.मा.का उन्नयन कार्य, 15.70 करोड़ रू लागत से घोंट गडरवास (व्हाया मोकलवाडा पलकाश्री) मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 11.49 करोड़ रू लागत के गुरारिया से कुब्जा संगम मार्ग, 8.74 करोड़ रू लागत के खपरिया देहरी बिसेर मार्ग, 7.20 करोड़ रू लागत से ग्राम कानीवाडा से सांईखेड़ा व्हाया मार्ग, 5.88 करोड़ रू लागत से कुटनासिर शिवतला पलकाश्री मार्ग, 5.18 करोड़ रू लागत से ग्राम कठोतिया से देवरी व्हाया गायखुरी तक मार्ग निर्माण कार्य, 1.68 करोड़ रू लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा में अतिरिक्त वार्ड निर्माण कार्य, 65 लाख रू लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र छवारा भवन निर्माण कार्य, 65 करोड़ रू लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन दिमाडा, 65 करोड़ रू लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र गोरामछवाई भवन निर्माण कार्य तथा नगर परिषद देवरी अंतर्गत एक करोड़ रू लागत से कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव 50.44 करोड़ रू लागत के 32 कार्यो का करेंगे लोकार्पण
बरेली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 50 करोड़ 44 लाख रू लागत के विभिन्न 32 विकास कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा 7.96 करोड़ रू लागत से उदयपुरा में निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, 7.48 करोड़ रू लागत से शासकीय महाविद्यालय भवन बरेली में निर्मित 12 अतिरिक्त कक्षों, 9.56 करोड़ रू लागत से निर्मित बकतरा कुटनासिर गुगलवाडा मार्ग, 5.18 करोड़ रू लागत से निर्मित शिवतला चंदवार मार्ग, 1.85 करोड़ रू लागत से निर्मित गूगलवाडा से देव बाबा तक मार्ग, 2.04 करोड़ रू लागत से निर्मित जल जीवन मिशन एकल ग्राम जलप्रदाय योजना उटियाकला, 84 लाख रू लागत की जल जीवन मिशन एकल ग्राम जलप्रदाय योजना समनापुर जागीर, 2.53 करोड़ रू लागत से निर्मित 06 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डूमर भवन का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही 49 लाख रू लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन खपड़ियाकला, 49 लाख रू लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन सगोनिया, 49 लाख रू लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन कुतनसिर तथा 49 लाख रू से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन सनखेड़ा का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव बरेली में आयोजित कार्यक्रम में 2.40 करोड़ रू लागत से निर्मित नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र निर्माण कार्य बेरखेडी न्यू उदयपुरा 1 नं. 5 एमव्हीए, 65 लाख रू लागत से उदयपुरा में कायाकल्प अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक-08 गल्ला बाजार से एनएच 45 ब्रम्हानगर तक सीसी रिन्यूअल कोट कार्य, 34 लाख रू लागत से उदयपुरा में वार्ड क्रमांक-3 में सीसी रोड तथा आरसीसी नाली निर्माण कार्य, 30 लाख रू लागत से उदयपुरा में वार्ड क्रमांक-09 में निर्मित सीसी रोड तथा आरसीसी नाली निर्माण कार्य, 21 लाख रू लागत से उदयपुरा में वार्ड क्रमांक-01 में निर्मित सीसी चौक निर्माण कार्य, 28 लाख रू लागत से उदयपुरा में वार्ड क्रमांक 01 में 600 केएल संपवैल निर्माण कार्य, 26 लाख रू लागत से उदयपुरा में वार्ड क्रमांक-3 में सीसी रोड निर्माण कार्य, 24 लाख रू लागत से उदयपुरा में वार्ड क्रमांक-09 न.प. कार्यालय भवन में रेनोवेशन तथा सौंदर्यीकरण कार्य, 22 लाख रू लागत से उदयपुरा में वार्ड क्रमांक-03 में सीसी रोड तथा आरसीसी नाली निर्माण कार्य का लोकर्पण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उदयपुरा में वार्ड क्रमांक-05 में 18 लाख रू लागत के सीसीरोड तथा आरसीसी नाली निर्माण कार्य, 1.70 करोड़ रू लागत से उदयपुरा में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत वार्ड क्रमांक-07 एनएच-45 से वार्ड क्रमांक-05 संजय नगर तिराहे तक देवरी सीसी रोड निर्माण कार्य, 15 लाख रू लागत से ग्रीन स्पेस पार्क निर्माण देवरी तालाब के पास, 32 लाख रू लागत से बड़े तालाब के पास अमृत 2.0 अंतर्गत रिनोवेशन कार्य, 25 लाख रू लागत से उदयपुरा अंतर्गत वार्ड क्रमांक-09 टिमरावन रोड से बाजार की ओर से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 50 लाख रू लागत से कायाकल्प 1.0 अंतर्गत उदयपुरा में वार्ड क्र.07 तथा वार्ड क्र.09 में सीसी मजबूतीकरण निर्माण कार्य और 50 लाख रू लागत से कायाकल्प 2.0 अंतर्गत वार्ड क्रमांक-10 से वार्ड क्रमांक-07 तक सीसी मजबूतीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर परिषद बरेली अंतर्गत एक करोड़ 61 लाख रू लागत से कायाकल्प अभियान 1.0 अंतर्गत सीसी व बीटी सड़क कार्य, नगर परिषद बरेली अंतर्गत 44 लाख रू लागत से हनुमानगढ़ी के पास पार्क डेवलपमेंट कार्य तथा नगर परिषद बरेली में वार्ड क्रमांक-02 में 22 लाख रू लागत से पशु चिकित्सालय के पास संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया जाएगा।