*घोरावल ब्लॉक के लोहाड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्या ने आविष्कार किया बिना ईंधन से चलने वाला यंत्र*
*क्षेत्रीय लोग दे रहे हैं बधाई जिलापंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा ने दी बधाई, डीएम को प्रोत्साहन राशि हेतु दिया ज्ञापन*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र घोरावल ब्लॉक के लोहाड़ी गांव के रहने वाले किसान ओमप्रकाश मौर्या ने बिना ईंधन से चलने वाले यंत्र का आविष्कार कर वैज्ञानिक जगत में क्रांति ला दी है बिना खर्च के चलने वाले इस यंत्र से कुएं से पानी निकालना, बिजली उत्पादन, यहां तक दावा किया जा रहा हैं कि इस यंत्र से ट्रेन भी चलाया जा सकता है।
ओमप्रकाश मौर्या ने बताया कि ये मेरे 20 वर्ष के अथक प्रयास और एक्सपेरिमेंट से संभव हो पाया है किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मौर्या के इस कारनामे की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
मौर्या के इस आविष्कार को सिद्ध करने व प्रोत्साहन राशि हेतु जिलापंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्रक सौंप कर उनके आविष्कार का परीक्षण करने व प्रोत्साहन राशि देने तथा केंद्र व प्रदेश सरकार को इस मामले की जानकारी देने की मांग की है ताकि सोनभद्र के और युवा जो इस प्रकार के आविष्कार में एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं उनका हौसला बढ़ाया जा सके।
अगर इस प्रकार के आविष्कार परीक्षण में सफल हुए तो बिना कोई खर्च बिना ईंधन के चलने वाले यंत्र को मूर्त रूप देने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण जरूरी है मौर्या के इस अजूबे आविष्कार से वैज्ञानिक जगत में नई सोच और क्रांति ला दी है जिलाधिकारी सोनभद्र को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी देनी चाहिए जिससे कि मौर्या का हौसला बढ़ाया जा सके।