Advertisement

ख़बर का असर: जिला पंचायत CEO सुरेन्द्र वैध ने जनपद मरवाही में 71 ग्राम पंचायतों के सचिवों और आवास योजना कार्यों कि समीक्षा बैठक ली,

ख़बर का असर: जिला पंचायत CEO सुरेन्द्र वैध ने जनपद मरवाही में 71 ग्राम पंचायतों के सचिवों और आवास योजना कार्यों कि समीक्षा बैठक ली,

टिकठी पंचायत सचिव रमेश पूरी निलंबित एवं नगवाही ग्राम के आवास मित्र तत्काल प्रभाव से बर्खास्त, अन्य कर्मचारियों पर गिरी गाज…

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। समीक्षा बैठक दिनांक 09/06/2025 को जनपद पंचायत मरवाही के क्षेत्र अन्तर्गत के 71 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों का संयुक्त बैठक रखा गया, जिसमें तकनीकी सहायक भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास को शीघ्र पूर्ण करने हेतु स्वीकृत, प्लिंथ, मनरेगा मजदूरी एवं पूर्णता के संबंध में समीक्षा की गई तथा संबंधित तकनीकी सहायकों को आवास पूर्ण करने के लिए लक्ष्य प्रदाय किया गया। अप्रारंभ प्रधानमंत्री आवास को 30 जून 2025 तक प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में रमेश पुरी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत टिकती जनपद पंचायत मरवाही के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य में लापरवाही बरतने और अन्य निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन का कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। तथा प्रदीप कुमार राय ग्राम पंचायत नगवाही जनपद पंचायत मरवाही के द्वारा प्रधानमंत्री आवास कार्य में लापरवाही एवं उक्त पंचायत में 10 वर्षों से अधिक का कार्यकाल होने तथा कार्यों में उदासीनता होने के कारण अन्यत्र पंचायत में भेजने का कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही एवं कोई भी रुचि नहीं ली जा रही है, जिससे आवास निर्माण कार्य में प्रगति नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत नगवाही जनपद पंचायत मरवाही के आवास मित्र दीपक सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की कार्यवाही एवं ग्राम पंचायत मगुरदा के आवास मित्र सु श्री संजना कुमारी एवं ग्राम पंचायत धनौरा के आवास मित्र प्रताप मरावी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पंचायत CEO सुरेन्द्र वैध, जिला समन्वयक आवास के.रवि, जिला समन्वयक M.B.M. संदीप तिवारी, प्रभारी सीईओ एस.पी. मरकाम, P.O.मनरेगा समीर ध्रुव, सहायक खण्ड समन्वयक नीरज मरकाम, तकनीकी सहायक, सचिव एवं ग्राम पंचायत रोजगार सहायक जनपद पंचायत मरवाही के समीक्षा बैठक में उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!