Advertisement

जिले में भीषण गर्मी का अलर्ट नौ शहरों में येलो अलर्ट पढ़े पुरी ख़बर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

आज राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 शहरों में येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो देश का सबसे गर्म इलाका रहा। गंगानगर में शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर दर्ज हुआ। यहां सुबह से लू चलनी शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। भीषण गर्मी का सबसे ज्यादा असर सरहदी इलाकों में रहा। भारत में रविवार को देश के सभी इलाकों में श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर बीकानेर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भीषण गर्मी के कारण रविवार को राज्य के 8 से ज्यादा शहर लू की चपेट में रहे। तेज गर्मी से लोगों को अगले दो दिन और राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

इन शहरों में रही जबरदस्त गर्मी

श्रीगंगानगर और बीकानेर के अलावा चूरू में 45.6, फलोदी में 45.4, जैसलमेर में 45.2, बाड़मेर में 45.9, कोटा में 45, पिलानी और वनस्थली (टोंक) में 44.2, भीलवाड़ा में 43.4, अलवर में 43.4, जोधपुर में 43.4 झुंझुनूं और दौसा में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये सभी शहर रविवार को तेज गर्मी और लू की चपेट में रहे। जयपुर में भी रविवार को तेज गर्मी रही। यहां तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस चढ़कर 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!