सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह फुसराज छाजेड़ बेंगलुरु की लाडली पोती एवं संदीप कुमार छाजेड़ की सुपुत्री गुंजन छाजेड़ के आज जन्म दिवस पर गौशाला कमेटी ने बधाइयां देते हुए दीर्घायु की मंगल कामना की कमेटी के अगरसिंह ने बताया कि आज गुंजन छाजेड़ के पिता संदीप कुमार छाजेड़ ने गौशाला की गौ माताओं को शीतल मीठे तरबूज का भोग लगाकर बिटिया का जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने गौसेवा कर जन्मदिन मनाने पर आभार जताया।




















Leave a Reply