Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही-रेत और ईंट मिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर 14 वाहनों पर कार्रवाई।

http://satyarath.com/

रेत और ईंट मिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर 14 वाहनों पर कार्रवाई।

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही,/जिले में रेत और ईंट मिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर 14 वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खनिज अमले द्वारा निरंतर जांच एवं जप्ति की कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमले द्वारा पिछले दिनों जांच के दौरान ग्राम नगवाही, सिलपहरी, कोलबिर्रा, विशेषरा, पथर्रा एवं रूमगा के सोन नदी क्षेत्र से रेत एव ईंट मिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 14 वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी कोटमीकला, रक्षित केन्द्र अमरपुर एवं पुलिस थाना गौरेला की सुरक्षा में रखा गया है।खनिज निरीक्षक राजू यादव ने बताया कि जप्त किए गए वाहनों में वाहन क्रमांक सीजी 10 एवाई 0990 मालिक दयाराम प्रजापति, वाहन क्रमांक सीजी 10 एल 0697 मालिक दिनेश कश्यप,वाहन क्रमांक सोल्ड स्वराज मालिक संजय साहू, वाहन क्रमांक सोल्ड सिंकदन मालिक संजय साहू, वाहन क्रमांक सोल्ड महिन्द्रा मालिक महपित कंवर,वाहन कमाक सीजी 10 एआर 8860 मालिक प्रमोद कुमार, वाहन क्रमांक सीजी 10 एजेड 5582 मालिक रामप्रसाद राठौर, वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2266 मालिक यशवंत खेमका, वाहन क्रमांक एमपी 52एए 3701 मालिक रोहित मरावी, वाहन क्रमांक सीजी 10 बीए 1432 मालिक चन्दू यादव, वाहन क्रमांक सोल्ड महेन्द्रा 575 मालिक नानसाय, वाहन क्रमांक सोल्ड पावर ट्रेक मालिक सूरज सिंह सलाम, वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 3284 मालिक मनोज कुमार नायक और वाहन क्रमांक सीजी 29 एई 1245 मालिक महासिंह आयाम शामिल है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!