दो दिवासीय कुश्ती दंगल में अयोध्या व देवा शरीफ के सुल्तान वारसी का रहा दबदबा।
सर्व जीत दूबे अयोध्या
वरिष्ठ समाज सेवी द्वारा कराए गए।दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ी अयोध्या के राष्ट्रीय पहलवान बाबा मानी राम दास तथा उनके शिष्यों और देवा शरीफके पहलवान सुल्तान वारसी दबदबा रहा।तो ग्रामीण अंचल के पहलवान भोला वर्मा ने मध्य प्रदेश से आए धर्मेंद्र पहलवान की लगड़ी दाव मार कर चित कर।अन्य प्रदेश से आए पहलवान को अचंभित कर दिया। और खूब वह वही लूटी।तथा अपने इलाके के पहलवान को विजेता देख लोगो ने फूल मालाओं की से लाद दिया।राजस्थान, हिमांचल,दिल्ली, उत्तरा खण्ड,नेपाल के पहलवानों ने अपना अपना दाव पेच दिखाया।बाबा मनीराम दास ने पंजाब के जग्गा पहलवान व मुन्ना टाईगर राजस्थान,उनके शिष्य सचिनसीतापुर पुर,तो राजन दास ने मुन्ना टाईगर को पराजित किया।देवा के सुल्तान वारसी ने कैल्शियम पहलवान तथा हिमांचल के भवानी को आसमान दिखाया। वही महिला पहलवान ज्योति नेपुरुष पहलवान को कदल दाव मार कर धराशाई किया।अंत में भारत केसरी रामेश्वर पहलवान ने हरियाणा के पहलवान को पराजित कर एक लाख का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।समापन के दौरान आयोजक श्री सिंह व उनके सहयोगी रामनरेश यादव,आशू सिंह,राजू भरती,शिव प्रसाद कनोजिया, बुलट सिंह आदि लोग लोगो ने: पस्थित कुश्ती प्रेमियों का आभार व्यक्त किया

















Leave a Reply