सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया
दुसारणा गांव की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला मे दनादाताओ ने गौशाला की गोमताओं को तरबूज खिलाकर गर्मी से राहत दी। भामाशाह रामनिवास रामकिशन पुत्र जेठाराम जी गोदारा ₹1700 की राशि सोहनलाल,बालूराम गोदारा पीपासरीया 1100की राशि समर्पित कर गौ माता को तरबूज खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी के सदस्य एवं ग्रामवासीयों ने तरबूज भंडारा वितरण में श्रमदान किया।



















Leave a Reply