Advertisement

हनुमान मंदिर धोरा क्षेत्र में नए ट्यूबवेल का भूमि पूजन, विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया शुभारंभ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

विधायक ताराचंद सारस्वत ने शुक्रवार को हनुमान मंदिर धोरा क्षेत्र के पास नए ट्यूबवेल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल के निर्माण से आसपास के लोगों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी। विधायक सारस्वत ने बताया कि राज्य सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं विशेषकर बिजली और पानी के समाधान को लेकर पूर्ण रूप से संकल्पित है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। पुजारी श्रीभगवान सिखवाल ने विधि विधान से पूजन संपन्न करवाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और उन्होंने इस कार्य के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कैलाश मीणा व कनिष्ठ अभियंता साधना मीणा  तकनीकी कर्मचारी तथा शहर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी,अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर,महेश राजोतिया,मदन सोनी मूलचंद इंदौरिया,भवरसिंह तंवर,पार्षद रामसिंह जागीरदार विक्रम सिंह,नौरंगलाल शर्मा रोशन अली छींपा,सांवरमल शर्मा महेन्द्र सिंह राजपूत,नंदू स्वामी,ओम सिंह राजपुरोहित अनेक
कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!