पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर तेंदूमुडा पंचायत के सचिव को निलंबित करने एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने और ठाड़पथरा पंचायत के सचिव को अन्यत्र पदस्थ करने के निर्देश,
जिला पंचायत CEO ने जनपद पंचायत गौरेला और पेंड्रा के पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की ली संयुक्त बैठक,

सूरज यादव, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। 7 जून 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने आज जनपद पंचायत गौरेला और जनपद पंचायत पेंड्रा के सभा कक्ष में पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की संयुक्त रूप से अलग अलग बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न कार्यों की पंचायतवार समीक्षा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान बार बार निर्देश दिए जाने के बाद भी कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत तेंदूमुडा के सचिव राजकुमार शर्मा को तत्काल निलंबित करने और रोजगार सहायक श्रीमती ज्योति कश्यप को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने और ग्राम पंचायत ठाड़पथरा के सचिव को अन्यत्र पंचायत में पदस्थ करने जनपद सीईओ गौरेला को निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतो के सचिवो और रोजगार सहायको को आगामी 15 दिवस में पीएम आवास में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु पंचायत वार लक्ष्य दिया एवं प्रगति नहीं आने पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने “मोर गांव मोर पानी के तहत जन भागीदारी से जल संचय संबंधी कार्य कराने हेतु ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया । साथ ही सभी ग्राम पंचायत सचिवों को शासकीय कार्यदिवस में ग्राम पंचायत भवन सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से खुला रखने और कार्य संपादित करने निर्देशित किया। बैठक में दोनों जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला आवास समन्वयक, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, जिला समन्वयक मनरेगा सहित सभी पंचायत सचिव और रोजगार सहायक उपस्थित थे।


















Leave a Reply