Advertisement

महिला की हत्या के इरादे से घर में घुसे दर्जनभर लोग, छत पर चढ़कर बचाई जान,की तोड़-फोड़ मामला दर्ज

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के समंदसर गांव में दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद शुक्रवार को गहरा गया आरोप है कि करीब एक दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर एक महिला की हत्या के इरादे से उसके घर में घुस गए। महिला ने किसी तरह आंगन का गेट बंद किया और छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। पीड़ित सोहनराम पुत्र रूघाराम जाट (उम्र 50 वर्ष) ने सेरूणा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 29 मई को गांव के ही प्रभुराम, लालूराम, चैनाराम, सुनील (पुत्र भैराराम),शंकरराम (पुत्र ईश्वरराम),शंकरराम का बेटा रामूराम,राकेश पुत्र मदनलाल,पिथाराम,उसका पुत्र मेखाराम,पिथाराम का बेटा रेवंतराम व भंवरलाल पुत्र खुसलाराम अचानक लाठियों व सरियों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। परिवादी ने बताया कि इन लोगों ने उसकी माँ को जान से मारने का प्रयास किया। महिला ने आंगन का दरवाजा बंद कर छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने घर के गेट,कमरे के कांच,रोशदान व अन्य सामान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और खेत में पहुंचकर महिलाओं व बच्चों से गाली-गलौर डराया-धमकाया। पीड़ित परिवार ने आरोपियों से जानमाल का गंभीर खतरा बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को सौंपी है। गौरतलब है कि समंदसर गांव में दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस ने पूर्व में ही ओमप्रकाश, मुन्नीराम व राकेश पुत्र मदनलाल को शांतिभंग की आशंका में पाबंद किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!