प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत नेवता भोज कार्यक्रम एवं विदाई समारोह शासकीय माध्यमिक विद्यालय डोंगरकट्टा में किया गया
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत मरकाम
भानुप्रतापपुर । ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक शाला डोंगरकट्टा मे 5वी एवं 8वी के छात्र को विदाई की गई इस मौके पर स्व सहायता समूह के सभी महिलाएं एवं समस्त शिक्षकगढ़ के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित लिया गया । जिससे श्रीफल एवं पेन उपहार के रूप मे देकर उज्जवल भविष्य की कामना कीतन्मयता से अध्ययन करने को कहा। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और विषय वस्तु पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही गई। अपने माता-पिता एवं परिवार
समाज का नाम रोशन करें अच्छा अध्ययन कर अच्छा अंकों से उत्तीर्ण होने की कामना की गई। इस अवसर पर संकुल समवंयक नागेंद्र पाल समरथ माध्यमिक के प्रधान अध्यापिका कुंजाम मेम, प्रधान पाठक अरुण कोमरा, विकास साहू, प्रदीप मांडवी, कुमारी सुरभि, घरेंद्र एवं ग्राम के गण मान्य नागरिक उपस्थित थे!


















Leave a Reply