- भाजपा का हर प्रत्याशी चुनाव जीतेगा:दारा सिंह चौहान चहुँओर भाजपा की लहर हर कोई भाजपा की नीतियों से खुश और संतुष्ट है
कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान पहुंचे नौतनवा,बोले भाजपा का हर प्रत्याशी चुनाव जीतेगा
महाराजगंज जिले के नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र के एक वैवाहिक कार्यक्रम में बुधवार की शाम शामिल होने आए उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का हर एक प्रत्याशी चुनाव जीतेगा।और भारतीय जनता पार्टी आप सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में 3.0 सरकार बनाएगी।
पीएम– श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की आसमां को छू रहा
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की आसमां को छू रहा है।विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से गरीबों/मजदूरों को सशक्त बनाने पर सरकार सख्ती से काम कर रही है।
- प्रदेश के कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान नौतनवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 मौलाना आजाद नगर स्थित श्री विनोद चौहान जी के सुपुत्र चेतन चौहान के शादी समारोह में बुधवार की शाम शामिल होने आए थे।
- यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होते हुए कारागार मंत्री श्री चौहान ने वर-वधु को शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद दिया तथा क्षेत्रीय लोगों से भेंटवार्ता कर मीडिया से मुखातिब हुए।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार देश/प्रदेश के प्रत्येक गांव के एक – एक व्यक्ति को लाभ पहुंचा कर मजबूत बनाने में जुटी हुई है।आप यकीन मानिए गांव से लेकर शहर तक,धरती से लेकर आसमां तक चारों तरफ खुशहाली है।आज प्रदेश की जनता गुंडा, माफ़िया,भ्रष्टाचारियों से मुक्त हो चुकी है
- प्रदेश का नौजवान आज रोजगार से जुड़ रहा है।किसान फसलों की बदौलत बेहतर जिंदगी संवार रहा है।जिन गरीबों के पास अपना खुद का आशियाना नहीं था,उनको आवास,उज्जवला गैस कनेक्शन,बिजली एवं राशन के आलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर गरीबों का उत्थान कर रही है।इस बार 400 + पार,भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस के आशीर्वाद और सहयोग से पूरी करेगी।
- इस अवसर नगर पालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया,किशन मद्धेशीय,आदित्य मद्धेशिया,पप्पू,राजेश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
- जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य मंत्री श्री दारा सिंह चौहान के नौतनवा आगमन की जानकारी मिली। कि नौतनवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी तथा नेता,छपवा टोल प्लाजा पहुंच कर,कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान का फूल माला से स्वागत किया। यहां से राज्य मंत्री का काफिला वैवाहिक कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट:सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महराजगंज
















Leave a Reply