विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, उप सरपंच की अगुवाई में पौधे लगाए गए,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, उप सरपंच की अगुवाई में पौधे लगाए गए, सामुदायिक भवन चौराह के पास दिनांक 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम के सरपंच श्रीमती मीरा पाव, उपसरपंच श्री पुष्पेंद्र सिंह पाव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक भवन परिसर चौराहा के पास स्थल पर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और इस अभियान को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित पर्यावरण उपलब्ध कराना है।


















Leave a Reply