सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
पश्चिमी राजस्थान को गुरुवार को चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली। चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है और पीडि़त की चिकित्सा सेवा करना प्रत्येक चिकित्सक का कर्तव्य होता है। इसी उद्देश्य से ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंदजी महाराज का सान्निध्य में बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त इस अस्पताल को क्षेत्र का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल माना जा रहा है, जहां हृदय रोग सहित कई जटिल बीमारियों का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।



कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा बोर्ड व कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने की। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ज्योतिर्विद दाता रामेश्वरानंद महाराज ,उद्योगपति शंकरलाल कुलरिया, याकूब अली, राजा मोहम्मद, बीजेपी नेता गुमानसिंह राजपुरोहित व गोपाल गहलोत मंचासीन रहे। वहीं

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जयकिशन सुथार, डॉ. अनीश राजा, डॉ. सुरेंद्र पूनिया व डॉ. अमिताभ सुथार समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर मरीजों को सेवाएं देंगे शुभारंभ समारोह में शहर व देहात से बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही आमजन में चिकित्सा सुविधा को लेकर नई उम्मीद जगी है।

ये नियमित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी
हृदय शल्य चिकित्सा, हृदय रोग विभाग, गहन चिकित्सा विभाग, गेस्ट्रोलॉजी विभाग, अस्थि रोग विभाग, दर्द प्रबंधन विभाग, सर्जरी विभाग, मेडिसिन विभाग, महिला एवं प्रसुति विभाग, नवजात एवं शिशु रोग विभाग, जनरल एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी विभाग, निश्चेतन विभाग, रेडियोलॉजी विभाग, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग, न्यूरोलॉजी/न्यूरो सर्जरी विभाग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
ये विशेष व्यवस्थाएं मिलेगी
कार्डियक बाईपास व वॉल्व सर्जरी (एमआईसीएस सर्जरी) कार्डियोथोरेसिक सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट और कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट की कम्पलीट कार्डियक टीम से सुसज्जित संभाग का एकमात्र सेंटर, इसीएमओ, आईएबीपी जैसे उच्च श्रेणी के उपकरणों से सुसज्जित आधुनिक आईसीयू, कम्पलीट ट्रोमा केयर, आईवीएफ, भ्रूण चिकित्सा तथा जटिल और दर्द रहित प्रसव, दर्दमुक्त एंडोस्कॉपी/ कोलोनोस्कॉपी, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, जोड़ प्रत्यारोपण (एमआईएस टेक्नीक), आर्थोस्कॉपी (दूरबीन सर्जरी), स्पोर्ट्स एंड लीगामेंट इंजरी, 3टी एमआरआई, सीटी स्केन, इको, यूएसजी की विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।


















Leave a Reply