विश्व पर्यावरण दिवस पर जीपीएम ग्रीनाथॉन और वृक्षारोपण का किया गया आयोजन,
विधायक, कलेक्टर-एसपी सहित सभी वर्ग के धावकों ने ग्रीनाथॉन में लिया भाग।

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। 05 जून 2025। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा ‘जीपीएम ग्रीनाथॉन 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विधायक, कलेक्टर, एसपी, जिले एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आए युवाओं और बालिकाओं सहित सभी वर्ग के लगभग 109 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रीनाथॉन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता फैलाना तथा युवाओं को प्रकृति संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। इस अवसर पर दो प्रमुख स्पर्धाएं आयोजित की गईं-21 किलोमीटर हाफ मैराथन और 5 किलोमीटर फन रन-जिनमें प्रतिभागियों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रीनाथॉन के साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती समीरा पैंकरा, नगर पालिका अध्यक्ष गौरेला श्री मुकेश दुबे, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य एवं वनमण्डलाधिकारी श्रीमती ग्रीष्मी चांद की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की और पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। ग्रीनाथॉन 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में राजनांदगांव के पुकेश्वर लाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जांजगीर-चांपा के चंद्र प्रकाश रात्रे द्वितीय और सूरजपुर के अश्लेष रजवाड़े तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सूरजपुर की प्रज्ञा रजवाड़े ने प्रथम स्थान अर्जित किया, जबकि सूरजपुर की फलेश्वरी रजवाड़े द्वितीय और रायपुर की इशा रानी सिन्हा तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

ग्रीनाथॉन के साथ-साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बाल प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की थीम पर सुंदर चित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा कि हरियाली हमारी धरोहर है और युवाओं की भागीदारी इस अभियान को और सशक्त बनाती है। पर्यावरण दिवस पर इस तरह के आयोजन समाज को एक सकारात्मक दिशा देते हैं और नई पीढ़ी को प्रकृति के प्रति सजग बनाते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती समीरा पैंकरा ने कहा कि प्रकृति की रक्षा ही मानवता की रक्षा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आज सबसे अधिक आवश्यकता है और ऐसे आयोजनों से हम सबको प्रेरणा मिलती है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे ने कहा कि ग्रीनाथॉन जैसे आयोजन से न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति हमारी सामाजिक जिम्मेदारी की याद भी दिलाता है। इसमें युवाओं और बालिकाओं की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही।


















Leave a Reply