Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर कोटासर में मॉडर्न भारतीय शिक्षण संस्थान के नवीन भवन का हुआ उद्घाटन, प्रतिभाओ का हुआ सम्मान देखें फ़ोटो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

आज पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर मॉडर्न भारतीय शिक्षण संस्थान,कोटासर के नविन भवन का उद्‌घाटन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि के रूप में S.E.W.A. के अध्यक्ष कोडाराम भादू रणवीर सिंह तंवर,गोविन्द ‌सिंह तंवर,रामसिंह तंवर अध्यापकगण शंकरलाल बीरबलराम,भागीरथ पिपासरिया बुधाराम धारणिया सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह पूर्व सरपंच मेषराज बारुपाल,मूलाराम सारण,मालाराम सारण,प्रेमसिंह परिहार मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से हुई जिसके बाद सुन्दरकाण्ड व हवन का आयोजन किया गया। वक्ताओं के अभिभाषण के बाद प्रतिभाओं को साफा पहनाकर तथा चाँदी के सिक्के (मेडल) पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर प्रोत्साहित किया। पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन अगरसिंह परिहार कोटासर ने किया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम दुसारणा पिपासरिया, सांवत्सर तथा कोटासर के गणमान्य नागरिकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!