Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट परिसर में हुआ पौधरोपण, दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश ,अनन्य ने पौधा लगाकर दी प्रेरणा

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

स्थानीय न्यायालय परिसर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया गया। एसीजेएम हर्षकुमार ने कोर्ट परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण करते हुए कहा उन्होंने कहा कि पौधा है तो जल है, जल है तो कल है, जीवन के लिए भी पेड़ अत्यंत जरूरी है। आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित, स्वस्थ तथा बेहतर जीवन के लिए भी पेड़ों की अत्यंत आवश्यकता है कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सान्निध्य में न्यायिक अधिकारियों,अधिवक्ताओं, वन विभाग के कार्मिकों और न्यायालय स्टाफ ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पोऔर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीश हर्षकुमार,एडीजे कोर्ट के अपरलोक अभियोजक सोहननाथ सिद्ध,पूर्व अपरलोक अभियोजक गोपीराम जानू,बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत,अभियोजन अधिकारी सपन कुमार,क्षेत्रीय वन अधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराम चौधरी,राधेश्याम दर्जी,जगदीश बाना मांगीलाल नैण,गोपाल पारीक,किशन स्वामी सुखदेव व्यास,जितेंद्र स्वामी,पूर्व सचिव गणेशराम मेघवाल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने पौधारोपण किया।

वन विभाग की टीम भी रही सक्रिय

वन विभाग की ओर से वनपाल हरिकिशन बालवान,वनरक्षक गिरधारी लाल,सुभाष,राजेन्द्र बारोठिया,द्रोपती तथा तकनीशियन लालचंद कार्यक्रम में मौजूद रहे और पौधे लगाने में सहयोग किया। इस अवसर पर न्यायालय के सुरक्षाकर्मी कालू सिंह,रिछपाल सिंह और गोरधन सिंह सहित कर्मचारी सतीश कुमार व रामावतार प्रजापत ने भी सहभागिता निभाई। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव जगदीश ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

अनन्य ने भी दिया संदेश

पौधरोपण के दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश हर्षकुमार के चार वर्षीय पुत्र अनन्य ने भी पौधारोपण कर अपनी समकक्ष पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। अनन्य ने बताया कि उसे प्राकृतिक स्थान और हरे- भरे पेड़, पक्षियों का कलरव पसंद है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!