सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
बुधवार को अभयसिंह पूरा के गोविन्द नाथ सिद्ध के खेत में एक हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए हिरण को कुत्तों से बचाया जीव दया प्रेमी पप्पू भार्गव ने बताया कि हिरण खेतों की ओर भटक आया था और कुत्तों का झुंड उसके पीछे लग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों उसे बचाकर सुरक्षित कर जीव दया प्रेमी पप्पु भार्गव को सूचना दी सूचना मिलते ही पप्पू भार्गव टीम सहित मौके पर पहुँचे और हिरण को रेस्क्यू किया। वही गांव जाखासर नया में भी शेराराम सिंवर के खेत में एक हिरण को ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कुतों के चुंगल से छुड़ाकर सुरक्षित रखा और जीव दया प्रेमी पप्पु भार्गव को सूचना दी जिसे पप्पू भार्गव की टीम ने रेस्क्यू किया पप्पू भार्गव ने बताया कि ग्रामीणों ने हिरण को बचाकर दोपहर 1 बजे से लेकर शाम तक उनकी टीम का इंतजार भी किया पप्पू भार्गव ने ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया पप्पू भार्गव ने दोनों हिरणों को सुरक्षित वन विभाग को सुपुर्द किया। ग्रामीणों की इस सतर्कता और जीव प्रेम की वन विभाग ने सराहना की है।




















Leave a Reply