सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव दुसारणा की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में नित्य तरबूज भंडारा की सेवा चल रही है आज गौशाला के भामाशाह मेघाराम पुत्र आसाराम गोदारा पिपासारिया 5100 रुपए की राशि समर्पित कर 11 क्विंटल तरबूज गौ वंश को समर्पित किया गौशाला कमेटी ने दानदाता का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा गौमाताओं से स्वस्थ जीवन दीर्घायु की मंगलकामाना की। गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्राम वासियों ने तरबूज कटिंग कर गौवंश को समर्पित करने में सहयोग प्रदान किया।



















Leave a Reply