Advertisement

महिला आत्मनिर्भरता के ध्येय के साथ हुआ भंवरलाल सोनी स्मृति नि:शुल्क महिला प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

महेश नवमी के शुभ दिन,कालूबास में बोथरा कुआ के निकट रामप्यारीदेवी सोनी चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता की ओर से प्रातः देवपूजन के साथ भंवरलाल सोनी स्मृति निशुल्क महिला प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के दिन तीस से अधिक युवतियों ने सिलाई, बुनाई तथा मेहंदी प्रशिक्षणार्थ अपना पंजीयन करवाया। प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन सोनी परिवार की पुत्रवधु श्रीमती दीप्ति सोनी तथा सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी ने समन्वित रूप से किया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राठी ने इस अवसर पर कहा कि श्रीडूंगरगढ शहर में महिलाओं में कौशल विकास के लिए ऐसे केन्द्र की बहुत अधिक आवश्यकता थी। यहां से प्रशिक्षित महिलाएं रोजगार की ओर उन्मुख होंगी। सोनी परिवार ने इस आवश्यकता को समझा है, इसलिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। रामप्यारीदेवी ट्रस्ट और भी अनेक जन हितैषी योजनाओं को संचालित किए हुए है। दीप्ति सोनी ने कहा कि हमारा ट्रस्ट महिला उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। श्रीडूंगरगढ में महिलाओं को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि राजस्थान में महिला उत्थान के लिए अनेक बड़ी संस्थाएं काम कर रही हैं। उसी श्रृंखला में यह संस्थान भी काम करेगा। सोनी परिवार के विजयकुमार सोनी ने आभार ज्ञापित किया। युवा पत्रकार राजेश शर्मा ने पंजीयन के कार्य को किया। पंडित श्रवण कुमार छंगाणी ने वेद मंत्रों के साथ संस्थापना का कार्य करवाया। उपस्थित ओमप्रकाश सोनी, महावीर व्यास, पुरूषोत्तम सोमानी, सतीश शर्मा, निर्मला शर्मा, सत्तार दम्मामी, सेठी दम्मामी, सारिका राठी, अर्पित स्वामी, नवनीत स्वामी, नंदू राठी, तथा अनेक प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं ने हर्ष प्रकट किया। प्रशिक्षक सीता स्वामी ने प्रशिक्षण के नियमों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!