सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन प्रवेश आज 4 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने सोमवार को शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश का ऑनलाइन कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय मोमासर,सदुदेवी पारख राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। कल से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर नाथ ने बताया कि कॉलेजों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 19 जून है। 20 जून को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी और 24 जून तक कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर फीस जमा कराई जा सकेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची 26 जून को जारी की जाएगी। इसके बाद प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 27 जून को किया जाएगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 1 जुलाई से शुरू होगा।
सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज।
राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को फोटो, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (चार पेज वाला), आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक डायरी, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। विद्यार्थी अपने निकटवर्ती ईमित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


















Leave a Reply