Advertisement

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगेगा सात दिवसीय निःशुल्क बाल योग समर कैंप 13 जून शुरू आज ही करवाए रजिस्ट्रेशन

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन छुटियों में बच्चों हेतु बाल योग समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । केम्प संयोजक ललित बाहेती एवं सह संयोजक के एल जैन ने बताया कि 13 जून से 19 जून तक बाहेती भवन,माता जी मन्दिर के पास आड़सर बास श्री डूंगरगढ़ में सांय 06:30 बजे से 07:30 बजे तक सात दिवसीय बाल योग समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। संस्थाअध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अध्ययन में आ रही सभी समस्याओं का समाधान करना,बच्चों को शारीरिक मानसिक व भावनात्मक रूप से मजबूत बनाना,बच्चों की याददास्त को बेहतर करना,बच्चों की लम्बाई बढाना,बच्चों को सुखी और निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करना,बच्चों की दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करवाना,बच्चों में अच्छे संस्कार भरना बच्चों में राष्ट्र व पर्यावरण के प्रति समर्पण के भाव जगाना, बच्चों के जीवन में अनुशासन और आत्म विश्वास के भाव पैदा करना, बच्चों का सर्वागीण विकास करना है । मंत्री सुशील सेरडिया ने अवगत कराया कि शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक व ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा,योगाचार्य राकेश कुमार परिहार योगाचार्य दामोदर प्रसाद बोहरा,योगाचार्य मनीष कुमार धामा,सोशल मीडिया पर मशहूर राजस्थानी छोटा टार्जन योगानंद कालवा बाल योगी योगिता कालवा अपनी सेवाएं देंगे

अभिभावक समर कैंप में रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क सूत्र

विजयराज सेवग-9414429516,विजय महर्षि 9414416269 अशोक पारीक- 9460505193,सुरेश भादानी- 9414504687 के नम्बर पर अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!