सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर खाकी धोरा के बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेवा संस्थान की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर रैफर कर दिया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार घायल युवक बाइक पर अकेला था और पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान रवि पुत्र राजकुमार, जाति रैगर, निवासी बीकानेर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।





















Leave a Reply