सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
मुंबई निवासी अमोल कुमार संघाई ने आज कोटासर की श्री करणी गौशाला मे 5251रू की राशि समर्पित कर गोवंश को 750किलो शीतल मीठे तरबूज का भंडारा का भोग लगाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला प्रबंधक ने बताया कि शंघाई हमेशा गौ सेवा करते हुए गौशाला का समय समय पर मार्गदर्शन भी करते आ रहे है। लंबे समय से गौसेवा से जुड़े हुए हैं गौशाला कमेटी ने अमोलक कुमार शंघाई का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।





















Leave a Reply