Advertisement

विश्व पर्यावरण दिवस पर जीपीएम ग्रीनाथॉन का आयोजन 5 जून को,

विश्व पर्यावरण दिवस पर जीपीएम ग्रीनाथॉन का आयोजन 5 जून को,

कलेक्टर एवं वनमण्डलाधिकारी ने पोस्टर का किया विमोचित…

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 मई 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को मरवाही वनमण्डल द्वारा “जीपीएम ग्रीनाथॉन 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन और आमजन में हरित जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष की थीम “रन टू बीट प्लास्टिक, ब्रीद टू लिव फैंटास्टिक” के माध्यम से यह जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्वच्छ और स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति से सामंजस्य और प्लास्टिक से दूरी आवश्यक है। यह आयोजन 5 जून गुरुवार को प्रातः 6 बजे डीएफओ कार्यालय मडना डिपो से आरंभ होगा, जिसमें प्रतिभागी मरवाही के सुंदर प्राकृतिक परिदृश्यों के मध्य दौड़ते हुए पर्यावरणीय चेतना का संदेश समाज तक पहुंचाएंगे। आयोजन में 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन और 5 किलोमीटर की फन रन के माध्यम से हर वर्ग के नागरिकों को भागीदारी का अवसर मिलेगा। यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाने का एक सामूहिक प्रयास है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी एवं वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद द्वारा संयुक्त रूप गत दिनों पोस्टर का विमोचित किया गया। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से, कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पौधों का वितरण भी किया जाएगा, जो पारिवारिक मूल्यों को पर्यावरणीय दायित्व से जोड़ने का एक भावनात्मक प्रयास साबित होगा। मरवाही वनमण्डल समस्त नागरिकों, युवाओं, छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं तथा पर्यावरण प्रेमियों से अनुरोध करता है कि वे इस प्रेरक आयोजन में सहभागिता कर एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं। मैराथन में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 7898218777 अथवा 8349711524 पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!