सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा गौशाला में आज सामुहिक 11क्विंटल 51 किलो विशाल शीतल मीठे तरबूज का भंडारा गौवंश को भोग लगाया गया। भामाशाह मास्टर देवीलाल छरंग दुलचासर द्वारा 151किलो शीतल मीठे तरबूज तरबूज रामप्रताप सारण दुसारणा 5 क्विंटल नेमीचंद सारण दुसारणा 5क्विंटल दानदाताओं ने सामुहिक शीतल मीठे तरबूज का भंडारा गोवंश समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। दुसारणा गांव की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति में तरबूज भंडारा लगातार जारी है। समिति के सदस्यों ने बताया कि तरबूज खिलाने पर गोवंश को गर्मी से राहत मिलती है। गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्रामवासीयो ने भंडारा वितरण करने मेंसहयोग किया। केमटी दानदाताओं का कमेटी ने आभार जताया



















Leave a Reply