सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
शुक्रवार दोपहर बाद करीब 4 बजे तेज हवाओं के साथ तेज बरसात आई। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के अनुसार अंचल में तेज हवाओं के बरसात हुई है। तेज हवा के कारण मुख्य बाजार में पुराने पीपल की शाखाएं वही बिग्गा बास हरिराम बाबा मंदिर के पास भी पीपल टूट कर गिर गया।
सरदारशहर रोड पर स्थित एक स्कूल के आगे एक पेड़ टूट कर गिरने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया। यहां पालिका टीम मौके पर पहुंची व मार्ग को सुचारू करवाया जा रहा है। वही पालिका प्रशासन की पोल खोल खुलती नजर आ रही है। कस्बे की सड़कों ने समंदर का रूप ले लिया। मुख्य बाजार में, हर कोना पानी-पानी हो गया। चेंबर और नालों का गंदा पानी सड़क पर फैल गया और नागरिक उसी में पैर
रखकर गुजरना पड़ रहा है। बिग्गा बास गणेश मंदिर के पास भी सड़को पर भी पानी का सैलाब बह रहा है। आलम यह की राहीगर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में किसान प्रसन्न है और इससे मूंगफली बिजाई में मदद मिलने व जिन खेतों में बिजाई हो गई वहां मूंगफली उगाई में इससे लाभ मिलने की बात कही। वहीं नरमा की खेती करने वाले किसानों को तेज हवा व बरसात से खासा नुकसान होगा। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- रिड़ी में बरसात के बाद हुआ मौसम सुहावना

मुख्य बाजार में टूटी पीपल की शाखाएं


बिग्गा बास हरिराम बाबा मंदिर के पास गिरा पीपल का पेड़

सरदारशहर रोड पर गिरा कीकर का पेड़

बिग्गा बास गणेश मंदिर के पास सड़को पर बहता गन्दा पानी


















Leave a Reply