ग्राम गुदुमदेवरी में अवैध नलकूप खनन करते पकड़ा गया एक बोर गाड़ी, मरवाही SDM कि दबिश, बोरवेल्स मालिकों का लगातार हो रहे थे हौसले बुलंद…
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल कि उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी लीना कमलेश मंडावी के द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही संपूर्ण जिले को 8 अप्रैल से आगामी आदेश पर्यंत तक जल अभाव क्षेत्र घोषित कर दिया गया हैं। वहीं एक तरफ जीपीएम जिले को जल अभाव क्षेत्र पूर्व में ही घोषित किया गया था, लेकिन वहीं नलकूप खनन का मामला लगातार सामने आ रहा था। इस बीच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही प्रफुल रजक कि बड़ी कार्यवाही देखने को मिलीं हैं। बता दें ग्राम गुदुमदेवरी के हाई स्कूल के पास छोटेलाल के खेत मे एक बोर गाड़ी के द्वारा बिना परमिशन लिए ही अवैध तरीके से बोर खनन किया जा रहा था।

जिसकी बोरगाड़ी ( क्रमांक TS 07GM 8274) और यह नलकूप खनन गाड़ी आंध्रप्रदेश की है, जिसको पेंड्रा निवासी इनाम उल अंसारी के द्वारा संचालित किया जाता हैं। वहीं मौके पर मरवाही एसडीएम प्रफुल रजक अपने टीम के साथ पहुंचकर बोर गाड़ी का पूरी तरह कागजी जांच पड़ताल कर प्रशासन से कोई परमिशन नहीं होने पर बोर गाड़ी को अवैध बोर खनन करने के अपराध में जप्त कर थाना पेंड्रा को अभिरक्षा के लिए भेज दिया गया हैं। मैं आपको बता दूं कि बोर्वेल्स मालिकों कि लगातार हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहें थे। इस बीच अवैध नलकूप खनन के विरुद्ध अभी तक जिले भर में पहली सक्रिय कार्यवाही प्रशासन के द्वारा मरवाही एसडीएम के नेतृत्व में देखने को मिलीं हैं।



















Leave a Reply