सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग-30.05.2025🕉️
✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
_____आज विशेष_______
वेदों के अनुसार पुत्र कितने प्रकार के होते हैं..?
शास्त्रोक्त जानकारी समुचित विश्लेषण के साथ
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण___
__________________________________
आज दिनांक……………….30.05.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्…………………… 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर………………….. श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल………………………..उत्तर
ऋतु………………………. .ग्रीष्म
मास……………………… ज्येष्ठ
पक्ष………………………. शुक्ल
तिथि………चतुर्थी. रात्रि. 9.23 तक / पंचमी
वार……………………….शुक्रवार
नक्षत्र……….पुनर्वसु. रात्रि. 9.29 तक / पुष्य
चंद्रराशि…..मिथुन. अपरा. 3.42 तक / कर्क
योग…………गंड. अपरा. 12.55 तक / वृद्धि
करण……………. वणिज. प्रातः 10.15 तक
करण…… विष्टि(भद्रा)-रात्रि. 9.23 तक / बव
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.42.38 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.15.41 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.33.02
रात्रिमान……………………10.26.45
चंद्रोदय…………………. 8.35.20 AM पर
चंद्रास्त………………… 10.53.09 PM पर
राहुकाल.पूर्वा.10.48 से 12.29 तक(अशुभ)
यमघंट… अपरा. 3.52 से 5.34 तक(अशुभ)
गुलिक………. प्रातः 7.24 से से 9.06 तक
अभिजित…… मध्या.12.02 से 12.56(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………आज है।
दिशाशूल…………………. पश्चिम दिशा
दोष परिहार……..जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……….वृषभ 14°15′ रोहिणी 2 वा
सूर्य …………वृषभ14°39′ रोहिणी 2 वा
चन्द्र ………मिथुन 24°11′ पुनर्वसु 2 को
बुध ^ ………वृषभ 14°28′ रोहिणी 2 वा
शुक्र …………..मीन 28°50′ रेवती 4 ची
मंगल …….. कर्क 25°48′ आश्लेषा 3 डे
बृहस्पति .. मिथुन 3°20′ मृगशीर्षा 4 की
शनि …… मीन 6°13′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * ..कुम्भ 29°28′ पूर्वभाद्रपदा 3 दा
केतु *.. सिंह 29°28′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ………….. 05:43 – 06:47
मिथुन …………..06:47 – 09:01
कर्क…………. . 09:01 – 11:19
सिंह …………… 11:19 – 13:33
कन्या …………..13:33 – 15:46
तुला …………….15:46 – 18:03
वृश्चिक ………….18:03 – 20:19
धनु ……………..20:19 – 22:24
मकर ……………22:24 – 24:09*
कुम्भ ………….24:09* – 25:40*
मीन …………..25:40* – 27:08*
मेष ……………27:08* – 28:46*
वृषभ ………….28:46* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल……………प्रातः 5.43 से 7.24 तक
लाभ…………….प्रातः 7.24 से 9.06 तक
अमृत………….प्रातः 9.06 से 10.48 तक
शुभ………….अपरा. 12.29 से 2.11 तक
चंचल……………सायं. 5.34 से 7.16 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ…………… रात्रि. 9.52 से 11.11 तक
शुभ… रात्रि. 12.29 AM से 1.47 AM तक
अमृत… रात्रि. 1.47 AM से 3.06 AM तक
चंचल….रात्रि. 3.06 AM से 4.24 AM तक
_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
09.57 AM तक—-पुनर्वसु—–2——को
03.42 PM तक—-पुनर्वसु—–3——-ह
__राशि मिथुन – पाया रजत्__
________________________________
09.29 PM तक—-पुनर्वसु—–4——-ही
03.18 AM तक——-पुष्य—–1——-हू
उपरांत रात्रि तक——-पुष्य—–2——-हे
___राशि कर्क – पाया रजत__
________________________________
____आज का दिन____
_______________________________
व्रत विशेष……………………नहीं है।
अन्य व्रत………………….. .नहीं है।
पर्व विशेष……………………नहीं है।
दिन विशेष…… रोहिणी तपन जारी (नवतपा)
दिन विशेष…………. अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस
दिन विशेष…..राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस
दिन विशेष………………वर्ल्ड वेप डे
पंचक………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…प्रातः10.15 से रात्रि 9.23 तक
खगोलीय…………………आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…….. उदयात् रात्रि. 9.29 तक
अमृ.सि.योग……………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…….. उदयात् रात्रि. 9.29 तक
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………. .31.05.2025
तिथि………….. ज्येष्ठ शुक्ला पंचमी शनिवार
व्रत विशेष…………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………. .नहीं है।
पर्व विशेष………………. श्रुति पंचमी (जैन)
दिन विशेष…….रोहिणी तपन जारी (नवतपा)
दिन विशेष………. विश्व तंबाकू निषेध दिवस
पंचक…………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………. आज नहीं है।
खगोलीय. अश्विन्यां मेषे शुक्र प्रातः11.13 पर
सर्वा.सि.योग…………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……..रात्रि. 9.07 से रात्रि पर्यंत
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥
________________________________
वेदों के अनुसार पुत्र कितने प्रकार के होते हैं..? शास्त्रोक्त जानकारी समुचित विश्लेषण के साथ
हिन्दू परिवार में विवाहिता स्त्री से उत्पन्न नर सन्तान को पुत्र कहा जाता है। पुत्र को बेटा, लड़का,बालक आदि नामों से भी सम्बोधित किया जाता है।
पुत्र का प्रारम्भिक अर्थ लघु अथवा कनिष्ठ होता। ‘पुत्रक’ रूप का व्यवहार प्यार भरे सम्बोधन में अपने से छोटे लोगों के लिए होता था। आगे चलकर इस शब्द की धार्मिक व्युत्पत्ति की जाने लगी- “पुत=नरक से, त्र= बचाने वाला।” पुत्रों द्वारा प्रदत्त पिण्ड और श्राद्ध से पिता तथा अन्य पितरों का उद्धार होता है, इसलिए वे पितरों को नरक से त्राण देने वाले माने जाते हैं। धर्मशास्त्र में बारह प्रकार के पुत्रों का उल्लेख पाया जाता है। मनुस्मृति के अनुसार इनका क्रम इस प्रकार है:-
औरस पुत्र
क्षेत्रज पुत्र
दत्तक पुत्र
कृत्रिम पुत्र
गूढज पुत्र
अपविद्ध पुत्र
कानीन पुत्र
सहोढ़ पुत्र
क्रीतक पुत्र
पौनर्भव पुत्र
स्वयंदत्त पुत्र
शौद्र पुत्र
अन्य वेदों ने भी पुत्र को इन 12 श्रेणियों में रखा है इनमें से भी
औरस
क्षेत्रज
दत्त
कृत्रिम
गूढोत्पन्न और
अपविद्ध – ये छ : पुत्रों से ऋण , पिण्ड , धन की क्रिया , गोत्र साम्य कुल वृति और प्रतिष्ठा रहती है ।
इनके अतिरिक्त-
कानीन
सगोढ़
क्रीत
पौनर्भव
स्वयं दत्त और
पार्शव
इनके द्वारा ऋण एवं पिंड आदि का कार्य नहीं होता ये केवल नामधारी होते हैं व गोत्र एवं कुल से सम्मत नहीं होते। औरस अपने द्वारा उत्पन्न किया गया पुत्र। प्रकृत पुत्र को ही औरस पुत्र कहा जाता है। हिंदू धर्मानुसार अपने अंश से धर्मपत्नी के द्वारा उत्पन्न पुत्र को औरस पुत्र कहा जाता है।
क्षेत्रज पति के नपुंसक ,पागल – उन्मत्त या व्यसनी होने पर उसकी आज्ञा से काम वासना रहित पत्नी द्वारा उत्पन्न पुत्र।
दत्तक गोद लिया हुआ , माता – पिता द्वारा दूसरे को दिया गया – इसके एवज में कोई धन – अनुग्रह – प्रत कार नहीं प्राप्त किया गया हो।
कृत्रिमः श्रेष्ठजन , मित्र के पुत्र और मित्र द्वारा दिए गया पुत्र।
गूढ वह पुत्र जिसके विषय में यह ज्ञान न हो कि वह गृह में किसके द्वारा लाया गया।
अपविद्ध बाहर से स्वयं लाया गया पुत्र।
कानीन कुँवारी कन्या से उत्पन्न पुत्र।
सगोढ़ गर्भिणी कन्या से विवाह के बाद उत्पन्न पुत्र।
क्रीत मूल्य देकर ख़रीदा गया पुत्र।
पुनर्भव यह दो प्रकार का होता है – एक कन्या को एक पति के हाथ में देकर , पुन : उससे छीन कर दूसरे के हाथ में देने से जो पुत्र उत्पन्न होता है।
स्वयंदत्त दुर्भिक्ष – व्यसन या किसी अन्य कारण से जो स्वयं को किसी अन्य के हाथ में सोंप दे।
पार्शव व्याही गई या क्वाँरी अविवाहिता शूद्रा के गर्भ से ब्राह्मण का पुत्र।
इसके अलावा भी शास्त्रों में 4 तरह के पुत्र बताए गए हैं- ऋणानुबंध पुत्र, शत्रु पुत्र, उदासीन पुत्र और सेवक पुत्र।
ऋणानुबंध जिस भी व्यक्ति से आपने पूर्व जन्म में कोई ऋण लिया हैं, और चुकाया नहीं हैं। वो इस जन्म में आपका पुत्र बनकर आएगा, और तब तक आपका धन बर्बाद करेगा,जब तक कि उसका ऋण चुकता नहीं हो जाता।
शत्रु पुत्र पिछले जन्म में अगर किसी को दुखी किया हैं या किसी का बुरा किया हैं तो इस जन्म में शत्रु पुत्र बनकर वो जन्म लेगा और बदला लेगा।
उदासीन पुत्र ऐसा पुत्र अपने माता पिता से लगाव नहीं रखते। उनके दुख सुख से उन्हें कोई वास्ता नहीं होता। विवाह होते ही अपने माता पिता का त्याग कर देते हैं।
सेवक पुत्र यह पुत्र श्रेष्ठ होता हैं। पिछले जन्म में निःस्वार्थ भाव से किसी व्यक्ति या गौ सेवा करने पर , वह व्यक्ति इस जन्म में पुत्र रूप में जन्म लेकर आपकी भी सेवा करता हैं।*
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप उम्मीदों की दुनिया में होंगे। आज के दिन आप ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे और संभव है कि अचानक अनदेखा लाभ भी मिले। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप को बहुत स्नेह देगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। कोई आपको दिल से सराहेगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आपके जीवन-साथी का बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहस में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले समय में आप फिर पा सकें। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज की असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो
आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण काम करेंगे। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। पैसे कमाने के नए मौक़े लाभ देंगे। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें करने का सही समय है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में वृद्धि होगी। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। वक्त की नजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका संगी आपसे नाराज हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं उपयोग करेंगे तो। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपको लगेगा कि आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________


















Leave a Reply