Advertisement

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए सख्त निर्देश

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाकर क्षेत्र में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार तुरंत प्रभाव से किया जाए। विधायक सारस्वत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता पेयजल संकट से जूझ रही है और यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि उन्हें समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान विधायक ने विभाग को निर्देश दिए कि जल संकट ग्रस्त इलाकों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना बनाकर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने क्षेत्र में नियमित जल आपूर्ति के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र स्थापित करने को भी कहा। विधायक सारस्वत ने कहा कि पानी संकट के समाधान हेतु आवश्यक मशीनरी,पाइप,मोटर पंप संसाधन एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कर इस दिशा में कार्यवाही शुरू की जावे। इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशासी अभियंता नरेश रैगर, सहायक अभियंता कैलाश वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विधायक सारस्वत ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ताराचंद शाश्वत ने कहा कि क्षेत्र के सभी वार्डों में पांच-पांच आदमियों की कमेटी बनाई जाएगी जो पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु कार्य करेंगे। इस अवसर पर महेश राजोतिया,पार्षद जगदीश गुर्जर ,पवन इंदौरिया पार्षद राम सिंह,शहरमहामंत्री मदन सोनी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!