सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बे में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जलदाय विभाग की ओर से समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं,जिससे आमजन को महंगे दामो में कर ते अनियमित और अव्यवस्थित जल वितरण से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में पेयजल संकट के खिलाफ
स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में गांधी पार्क से उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। वही मटकी फोड़कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने कहा कि ये हालात हो गए है घरों में पानी की जगह आंखों में पानी आ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें निम्नलिखित प्रमुख मांगें शामिल थीं:-
प्रतिदिन नियमित जलापूर्ति की जाए,जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे जाएं,टैंकर सप्लाई व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगे,नई उच्च क्षमता वाली मोटरें लगाई जाएं अवैध जल कनेक्शनों पर कार्रवाई की जाए इस मौके पर जलदाय विभाग की जेईएन साधना मीणा भी मौजूद रहीं, जिन्होंने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा,नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, मनोज पारख ओमप्रकाश राठी,कन्हैयालाल सोमाणी,युवा नेता विमल भाटी, वरिष्ठ नेता राधेश्याम सारस्वत, मूलचंद स्वामी, रमेश व्यास, रमेश प्रजापत संदीप मारू, नानूराम मेघवाल श्याम दर्जी, चंपालाल रैगर,यूफुस चुनगर,दाऊद काजी,रतन राहगीर रिद्धकरण झांकल,राजू माली कादर सब्जी फरोश सुरेंद्र महावर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।





















Leave a Reply