सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली
लगभग 4 करोड़ रुपयों की लागत से बनेगी साढ़े 3 लाख़ लीटर की पेयजल टंकियां।
डाली जाएगी पाइपलाइने।
सुसनेर नि. प्र. / नगरी क्षेत्र में जल संकट से निपटने के लिए वार्ड क्रमांक 6 व 2 में साढ़े 3 लाख लीटर पानी के स्टोरेज के लिए पेयजल टंकियो का निर्माण किया जाएगा। शासन स्तर पर इसकी स्वीकृति भी हो चुकी है। साथ ही नगरी क्षेत्र में जिन स्थानों में वर्तमान समय में पेयजल योजना की पाइपलाइन नहीं है, वहां पाइपलाइन भी डाली जाएगी। जिसकी लागत लगभग 4 करोड रुपए रहेगी।
वर्तमान में नगरी क्षेत्र की आबादी के हिसाब से 13 लाख लीटर पेयजल सप्लाई की प्रतिदिन आवश्यकता है। परंतु नगर परिषद के पास अभी मात्र 6 लाख लीटर पानी ही स्टोरेज करने की क्षमता है। नई टंकियो का निर्माण हो जाने के बाद नगर परिषद वर्तमान पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगी। अभी नगर के कई क्षेत्रों में पेयजल पाइपलाइन भी नहीं है। वहां भी अमृतम योजना अंतर्गत पाइप लाइन डाली जाएगी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि, नगर परिषद कर्मचारी / अधिकारी, नगर परिषद इंजीनियर अरविंद गौड़, अरविंद बघेल एवम निर्माण करने वाली फर्म के ठेकेदार व कर्मचारी भी मौजूद रहे।