सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बें के हनुमान धोरा के पास स्थित श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम एक मात्र सरकारी स्कूल ने इस साल एक ऐसी मिसाल कायम कर दी,जिसने पूरे क्षेत्र को चौंका दिया वहां के विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर ली। विद्यालय के कक्षा 10 के सभी 48 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है जिससे स्कूल में खुशी का माहौल छा गया जब बुधवार को परीक्षा का परिणाम आया तो सब हैरान रह गए। स्कूल का पहला बैच और 100 प्रतिशत रिजल्ट। 48 विद्यार्थी सभी ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। यह सिर्फ नतीजा नहीं था,यह संघर्ष, समर्पण और संकल्प का प्रमाण पत्र था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कूल प्रशासन या किसी शिक्षक ने कभी संसाधनों की कमी की शिकायत नहीं की। न सोशल मीडिया पर पोस्ट न कही कोई होर्डिंग्स बोर्ड न कोई प्रचार केवल काम, लगन और परिणाम। विधालय की प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने बताया कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल हैं। ये उनकी सफलता मेहनत,लगन व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सोनी ने कहा कि न सिर्फ शैक्षिक मार्गदर्शन, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मबल को भी मजबूत किया। यह परिणाम उत्कृष्ट शिक्षण, अनुशासन व सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का प्रमाण है।वरिष्ठ अध्यापक रमेश शर्मा ने 10 वीं के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है व स्कूल का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी है। गार्गी गुर्जर ,दयानंद जाखड़,आस्था सैन ने स्कूल 95 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर स्कूल व क्षेत्र का मान बढ़ाने के साथ साथ ये साबित कर दिया कि एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी किसी से कम नही है।
विद्यार्थियों ने हासिल किए अंक
95% से अधिक अंक — 3 विद्यार्थी
90% से अधिक — 8 विद्यार्थी
85% से अधिक — 16 विद्यार्थी
80% से अधिक — 22 विद्यार्थी
75% से अधिक — 32 विद्यार्थी
70% से अधिक — 44 विद्यार्थी
65% से अधिक — 47 विद्यार्थी
60% से अधिक — सभी 48 विद्यार्थी
90 प्रतिशत से ऊपर के विद्यार्थियों के नाम व फ़ोटो
1.गार्गी गुर्जर-96.67%
2.दयानंद जाखड़-96.33%
3.आस्था सैन-96.17%
4.दिव्यांशी सुथार-94%
5.प्रीति सोनी-93.33%
6.जिया सोनी-92.17
7.महक मीणा-91.17%
8.तन्मय सैनी-90.17%



















Leave a Reply