सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रिड़ी की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकिय विद्यालय का कक्षा आठ व दसवीं बोर्ड़ परीक्षा परिणाम शानदार आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100%” रहा कुल विधार्थी परीक्षा में बैठे 16 जिनमें से 15 विधार्थी A ग्रेड व 1 विद्यार्थी B ग्रेड से उत्तीर्ण हुआ वही बुधवार को जारी हुए कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम में भी विधालय ने बाजी मारते हुए शानदार प्रदर्शन किया कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम भी 100% रहा। कुल सात विधार्थी जिसमे से 5 ने प्रथम श्रेणी 2 द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए। प्राचार्य श्री मक्खनलाल मीणा ने बताया कि आईना पुत्री हेतनाथ 86% के साथ टॉपर रही। इस छात्रा ने हिंदी विषय मे 100 में 100 अंक प्राप्त किए। मीणा ने बताया कि अध्यापक जेतरूप स्वामी हिंदी पढ़ाते थे।प्राचार्य मक्खनलाल मीणा ने छात्रा व हिंदी अधयापक को बधाई देते हुए बताया कि कक्षा आठवीं व दसवीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा यह सफलता उनकी मेहनत, लगन व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया है और यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। मीणा ने स्कूल के समस्त स्टॉफ को भी बधाई देते हुए कहा कि प्रथम प्रयास में ही हिन्दी मिडियम विद्यार्थीयो को अंग्रेजी मिडियम में पढ़ाकर बहुत शानदार परिणाम दिया है। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में जश्न जैसा माहौल बन गया। समस्त स्टाफ ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह परिणाम विद्यालय के शत-प्रतिशत प्रयासों का फल है।
कक्षा 10 में विद्यार्थियों ने हासिल किए उल्लेखनीय अंक:
आईना 86% दीपा 69.83% सुरेन्द्र 66.83% तेजपाल 65%, रुकमणी 62.83%, मोनू 57.67%, सोनू 52.83% अंक हासिल कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है।


















Leave a Reply