सत्यार्थ न्यूज/ मनीष माली
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से दिखावटी मतदान प्रक्रिया संपन्न
सुसनेर ।राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने तथा मतदान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
प्रशिक्षक श्री दुर्गेश माली और तहसील कार्यालय से श्री राहुल तंवर ने ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी के द्वारा मतदान में पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी 1, 2 तथा 3 की भूमिका, मतदान प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताते हुए नव मतदाताओं को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान भी करवाया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल अधिकारी राजकमल नर्गेश के किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, एन एस एस के स्वयं सेवकों सहित सहायक प्राध्यापक सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव,आरती नागर, रामकुमार अंजोरिया,आदिश कुमार जैन, डॉ. कमल जटिया,काशीराम प्रजापति,सीमा मुवेल,मुकेश कुमार दांगी,मनोज कुमार दुबे,श्रीमती रेखा चंद्रपाल,अब्दुल समद खान,पुनीत सक्सेना,गणेश सोनी,नितेश राठौर आदि उपस्थित थे। समस्त स्टॉफ सदस्यों के विशेष सहयोग से उक्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।