सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा
कड़ी मेहनत के बल पर सबसे शानदार रिजल्ट देने वाले श्रीडूंगरगढ़ तहसील रिड़ी का एक मात्र सुबोध शिक्षण संस्थान ने विद्यालय में 12वीं कक्षा के कला वर्ग परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहने के बाद दसवीं में भी शानदार परिणाम देना विद्यार्थियों की मेहनत को सत्यापित करता है। कक्षा 10 में कुल विद्यार्थी 49 प्रथम श्रेणी से 37 द्वितीय 10 तृतीय श्रेणी 1 व पूरक 1 विधार्थी 97 प्रतिशत आईना शर्मा पुत्री सीताराम शर्मा रिड़ी टॉपर रही हैं वही 90.00 प्रतिशत पवन शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा द्वितीय स्थान पर 89 प्रतिशत निरंजना शर्मा पुत्री महावीर प्रसाद शर्मा द्वितीय स्थान पर रही स्कूल के निदेशक सुमेरसिंह ने बताया कि ये हमारे लिए स्वर्णिम उपलब्धि है। निदेशक ने बताया कि शिक्षण संस्थान के अध्यापकों की कड़ी मेहनत व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल हैं। सुबोध शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के अध्ययन के साथ साथ खेल कूद सहित अन्य शारिरिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं जिससे विद्यार्थियों का मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता हैं जिससे अध्ययन में कठिनाई नही होती हैं। सुबोध शिक्षण संस्थान रिड़ी का शानदार रिजल्ट देने वाला विधालय है। जिसकी सफलता का श्रेय शाला का हर एक अध्यापक हैं। जो हर एक विद्यार्थी की प्रतिभा को तलाश किया जाता हैं। वही एकता शर्मा की मेहनत भी रंग लाई संस्थापक सांवरमल शर्मा ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप देने की घोषणा की थी जो इस वर्ष पूरी की जाएगी। संस्था के निदेशक सुमेर सिंह ने 10वीं के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है व टॉपर को स्कूल का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी है।





















Leave a Reply