ब्यूरो चीफ दीपक कुमार उन्नाव
उन्नाव । रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली एक शातिर महिला चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह महिला ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी।
जीआरपी प्रभारी उन्नाव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मंगलवार को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए इस महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर महिला के पास से कई मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है, जो हाल ही में यात्रियों से चोरी की गई बताई जा रही है।
पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह अकेले ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देती थी और अक्सर भीड़भाड़ वाले स्टेशनों को निशाना बनाती थी। पुलिस अब महिला के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह किसी बड़े गिरोह से तो जुड़ी नहीं है।
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है तथा यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।