मासूम 12 वर्षीय लड़की हाई टेंशन तार के करंट की चपेट में संवेदनहीन बना बिजली विभाग
करंट के चपेट में आने से उसका पूरा शरीर झुलसा
मासूम बालिका का छलका दर्द डॉक्टर साहब हम मरना नहीं चाहते जिना चाहते हैं हमको बचा लिजिए
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
रामगढ़ पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गांव लीलारी के पन्नूगंज पावर हाउस की एरिया में बहुत ही गरीब परिवार की एक 12 वर्षीय मासूम वर्षा पुत्री अनिल कुमार पड़ोसी के छत पर सुबह खेल रही थी छत के ऊपर से गुजरे 11000 के हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गई चपेट मे आने से पूरा शरीर झुलस गया परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गरीब परिवार अपने गांव के ग्राम प्रधान संतोष कुमार एवं ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल की मेंबर सुशीला देवी के सहयोग से बिटिया को बनारस इलाज के लिए भेजा गया वहां जाने पर बीएचयू में जगह न होने के कारण पूरी रात बिटिया ऐसे ही बिना इलाज की तड़पती रही दूसरे दिन उसका इलाज किसी तरह से अस्पताल में शुरू हुआ बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों एसडीओ से ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल मेंबर के प्रतिनिधि द्वारा फोन से वार्ता की गई और बिटिया की जली हुई फोटो उक्त लोगों के मोबाइल पर तत्काल भेजी गई और उसके इलाज हेतु विभाग द्वारा कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध भी किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक विभाग के किसी भी सक्षम अधिकारी के कान पर जू नहीं रेंगा कि उस गरीब बच्ची का इलाज हो जाए और वह भी अपने परिवार में हंसी खुशी जिवन जी पाए राम राज्य की यही सरकार है जहां अधिकारी अपने मनमानी कर रहे हैं और किसी गरीब की जान इसी तरह से जाती रहेगी मासूम का इलाज नहीं हुआ तो इस भीषण गर्मी में उसका बचपन मुश्किल होगा उच्च अधिकारियों से विशेष रूप से एसडीओ, एक्सियन जिला अधिकारी महोदय से मीडिया के माध्यम से की बिटिया के इलाज हेतु तत्काल व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं और जाने हेतु अनुरोध किया है परिजन ने जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर भी दंडात्मक कार्रवाई करने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई है सदर विधायक भूपेश चौबे, सांसद कुंवर छोटेलाल सिंह खरवार से परिजन ने मासूम बच्ची की जान बचाने की गुहार मीडिया के माध्यम से लगाइ हैं
मासूम बिटिया का छलका दर्द डॉक्टर साहब हम मरना नहीं चाहते अभी जीना चाहते हैं हमको बचा लीजिए