कोन वन रेंज में संबंधित विभाग की मिलीभगत से वन भूमि पर कब्जा बदस्तुर जारी ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन।
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)
आखिरकार कैसे हो रहा काम किसकी मिली भगत से कराया जा रहा अवैध निर्माण।
कोन/ सोनभद्र – वन रेंज कोन अन्तर्गत सम्पूर्ण वन रेंज में वन भूमि पर कब्जा करने का सिलसिला अनवरत जारी। इसी क्रम में बतातें चलें कि कोन वन रेंज के चांचीकलां में भू माफियाओं द्वारा वन भूमि पर कब्जा करके घर तक बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत चांची कलां निवासी सत्यानंद चौबे ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए वन विभाग के स्थानीय वाचर् और वन दरोगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा धन वसूली करते हुए वन भूमि पर घर तक बनवाया जा रहा है । लोगों के बीच चर्चा का विषय है किनके कहने पर लोग घर बना रहे हैं यह लोगों के गले का फांस बनता जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में शिकायतकर्ता द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा से सेल फोन पर किया था जिसके संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत करने की बातें कही थी।
उसके बाद उनके द्वारा वन क्षेत्राधिकारी कोन से किया था किन्तु उन्होंने कॉल रीसिव नहीं किया। गौरतलब है कि इन दिनों कोन वन रेंज का सम्पूर्ण सेक्सन माफियाओं के गिरफ्त में है और वन विभाग तमाशबिन बना हुआ है जो कि वन रेंज कोन इन दिनों समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोर रही है। जिसके क्रम में शिकायत कर्ता द्वारा कई बारछ स्थानीय वाचर वन दरोगा को कॉल किया किन्तु कॉल रीसिव नहीं किया जाता है। उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री के जन शिकायत प्रकोष्ठ 1076 पर शिकायत दर्ज कराते हुए व संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि तत्काल वन भूमि को खाली कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाकर पौधा लगाने का कार्य कराया जाए। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में प्रसन्न चौबे ,शशिकांत चौबे, आशीष, गोलू,अखिलेश आदि मौजूद रहे।