स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीज बेहाल समय पर डॉक्टर नहीं मिलने से मरीज होते हैं परेशान विधायक प्रतिनिधि ने दी आंदोलन की चेतावनी
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव सोयतकला नगर से मनोज कुमार माली
सोयतकलां नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी के पास स्थित पिड़ावा रोड के समीप बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 10 दिनों से चिकित्सा सेवाएँ पूरी तरह ठप पड़ी हैं। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज की उम्मीद में केंद्र का रुख कर रहे हैं, लेकिन चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है।स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक के अवकाश पर जाने के बाद विभाग की लापरवाही सामने आई है, जिसने किसी वैकल्पिक चिकित्सक की व्यवस्था तक करना जरूरी नहीं समझा। इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगभग दस दिनों से चिकित्सा सुविधा के अभाव में मरीज दर-दर भटक रहे हैं,
नगर में वहीं स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। इस गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक भैरूसिंह बापू के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
चौहान ने तत्काल विधायक को अवगत कराते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क साधा, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजभूषण पाटीदार को अस्थायी रूप से केंद्र पर भेजा गया। हालांकि यह व्यवस्था फिलहाल अस्थायी मानी जा रही है।
शैलेन्द्र सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे चिकित्सक की स्थायी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे आमजन के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट रूप से इसके लिए उत्तरदायी ठहराया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही चिकित्सा सुविधाएँ पुनः नियमित की जाएँगी।