सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ के पुर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस पानी व बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी। वर्तमान में इस भीषण गर्मी में क्षेत्र में पानी एवं बिजली की भंयकर समस्या है और पानी के लिए त्राही त्राही मची है। श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस द्वारा आमजन की इस समस्या के निराकरण हेतु कल दिनांक 29 मई 2025 को जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी पार्क से प्रदर्शन की शुरुआत होगी जो उपखंड कार्यालय पर आकर समाप्त होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, श्रीडूंगरगढ़ के नेता मंगलाराम गोदारा ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील की है कि यह मामला जनहित से जुड़ा है और पानी की त्राहि-त्राहि को देखते हुए सभी नागरिकों को एकजुट होकर इस प्रदर्शन में भाग लेना चाहिए।